चांडिल: Afroz Mallik अनुमंडल के कपाली के डेमडूबी अंसार नगर स्थित दारेन अकादमी लगातार बच्चों के भविष्य को संवारने में लगा है. इस अकादमी में बच्चों को दुनियावी तालीम के साथ- साथ दीनी तालीम भी दी जाती है. दारेन अकैडमी के चार बच्चों ने झारखंड बोर्ड की आठवीं के इम्तिहान में 80% से लेकर 90% अंक लाकर अपना और अपने अकादमी का नाम रोशन किया है. साथ इनमें से दो बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने सिर्फ 12 महीने में पूरी कुरान शरीफ हिफ्ज कर ली है और दो बच्चे ऐसे हैं जो हाफिज ए कुरान मुकम्मल करने ही वाले हैं. इसी खुशी में दारेन अकादमी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम का मकसद बच्चों की हौसला अफजाई करना था. जहां अच्छे प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया. वही इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के तौर पर हनीफिया स्कूल के प्रिंसिपल मास्टर ताहिर साहब ने शिरकत की और बच्चों की हौसला अफजाई भी की. ताकि आने वाले वक्त में यह बच्चे और भी अच्छा प्रदर्शन करें.
इस मौके पर दारेन अकादमी के डायरेक्टर डॉक्टर नयामतुल्लाह ने कहा कि दरें एकेडमी एक ऐसा अदर है जहां न सिर्फ स्कूली शिक्षा बाल के धार्मिक शिक्षा भी दी जाती है और यहां बच्चों को 5 साल में हाफिज ए कुरान बनाया जाता है और इस साल अकादमी का रिजल्ट शानदार रहा है. प्रोग्राम को कामयाब बनाने में डॉक्टर नेमतुल्लाह मिस्बाही साहब, मदरसे के सदर मदारिस मौलाना इम्तियाज मिस्बाही साहब, मास्टर मोहम्मद नावेद अहमद साहब, प्रिंसिपल मुफ्ती बदर आलम निजामी, मास्टर जिया उल हक, कारी मुजम्मिल रजा, मास्टर अल्ताफ, हाफिज मुसद्दीक और छात्रों ने खास भूमिका निभाई.