KAPALI सरायकेला- खरसावां जिला के कपाली ओपी अंतर्गत खडियाकोचा में कपाली से मानगो की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने हाईटेंशन सीमेंट के पोल को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. पोल क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर गिर गया जिससे आम लोगों को आने जाने मेंकाफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
विज्ञापन
इस घटना के बाद दीपावली के दिन पूरा कपाली क्षेत्र अंधकार में डूब गया. वहीं पर मौजूद स्थानीय वार्ड पार्षद मोहम्मद सिकंदर ने इसकी जानकारी कपाली पुलिस और बिजली विभाग को देते हुए तुरंत हाईटेंशन का पावर ऑफ करवाया नहीं. बड़ी घटना घटने की संभावना बन सकती थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार लाल रंग की कार संख्या JH05AY-2511 पर सवार 5 से 6 युवक सवार थे मौके पर पहुंची कपाली पुलिस ने कार जप्त कर जांच में जुट गई है.
विज्ञापन