कपाली/ Afroj Mallick : सरायकेला–खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के बंधुगोड़ा निवासी सन्नो आरा को पड़ोसी शाहबाज अंसारी और उसके परिजनों ने मारपीट करते हुए घर से भाग जाने की धमकी दी. घटना सोमवार सुबह की है. मामले को लेकर सन्नो ने कपाली ओपी में लिखित शिकायत की है.
विज्ञापन
सन्नो ने शिकायत में बताया है कि सुबह 7 बजे शाहबाज अंसारी की पत्नी जरीना खातून, फूफू सास कनीज खातून और बहन सब अंसारी घर में घुसे और मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने घर से भाग जाने की धमकी दी. इधर, शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
विज्ञापन