कपाली (Afroz Mallik) राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत कपाली नगर परिषद में स्वरोजगार हेतु टास्क फोर्स की बैठक कार्यपालक पदाधिकारी की अध्यक्षता में की गई. बैठक में योजना के लाभुकों को ऋण से संबंधित पूर्ण जानकारी दी गई. बताया गया कि ऋण को समय पर चुकाने पर 7 प्रतिशत ब्याज के साथ सबसीडी मिलेगा.
बैठक में पीएम सम्मान निधि के अंतर्गत कुल 70 पथ विक्रेताओं को 14 अगस्त तक ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बताया गया कि जिन पथ विक्रेताओं को ऋण की जरूरत है, वो कपाली नगर परिषद से संपर्क करके दस हजार का ऋण आवेदन कर सकते हैं. साथ ही जिन पथ विक्रेताओं ने दस हजार का ऋण समय पर चुका लिया है वो दूसरी बार बीस हजार का आवेदन नगर परिषद में कर सकते हैं. बताते चलें कि पीएम सम्मान निधि योजना में तीसरे ट्रेंच में पचास हजार के ऋण का भी भरत सरकार ने पथ विक्रेताओं के लिए प्रावधान किया है. उक्त बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी, एलडीएम बीरेन कुमार सीट, बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर प्रशांत भारती और कुमार गणेशा, सीएमएम राजन कुमार, सामुदायिक संगठनकर्ता एवं सामुदायिक संसाधन सेविका सभी लाभुकों के साथ उपस्थित थे.
बाईट