सरायकेला जिले के कपाली ओपी अंतर्गत डेम दुबी अंसार नगर निवासी जब्बार अंसारी हत्या कांड के 4 महीने बाद भी मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, और वह खुलेआम घूम रहा है. परिजनों ने इंसाफ की गुहार कपाली से लेकर जिला पुलिस मुख्यालय तक लगयी. बावजूद इसके आरोपी तारिक कुरैशी खुलेआम घूम रहा है. सोमवार को एक बार फिर से परिजन जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचे और एसपी से मुलाकात कर जब्बार अंसारी के हत्यारों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की. विदित रहे कि जब्बार अंसारी की पिछले 27 अगस्त को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जब्बार अंसारी पूर्व में कपाली ओपी का चालक रह चुका है.
विज्ञापन
विज्ञापन