कपाली/ Afroz Mallik सरायकेला जिले के कपाली ओपी अंतर्गत इस्लामनगर बाबा गुंडी के रहने वाले 65 वर्षीय अब्दुल सलीम की हत्या उसके तलाकशुदा दामाद ने गैता (मिट्टी खोदने वाले समान) से कर दी है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक अब्दुल सलीम की पुत्री साइका की शादी कुछ महीनों पहले लोहरदगा में हुई थी. हालांकि शादी के एक हफ्ते बाद ही दोनों के बीच तलाक हो गया था. वहीं अब साइका की शादी कहीं और हो रही थी. तलाकशुदा दामाद फ़ैयाज़ अंसारी यह सुनकर आग बबूला हो गया और बीती रात इस्लामनगर बाबा गुंडी अपने ससुराल पहुंचा जहां अब्दुल सलीम अंसारी रोज की तरह बाहर चारपाई पर सो रहे थे. इस मौके का फायदा उठाकर आरोपी ने गैता से लगातार वार किया और फरार हो गया. सूचना की खबर मिलते ही कपाली ओपी प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर रहे है. कल मृतक की बेटी साइका का हल्दी था. वहीँ 9 अक्टूबर को शादी थी.