कपाली/ Afroz Mallik सरायकेला- खरसावां जिला के कपाली ओपी अंतर्गत गौस नगर दानिश दुकान के समीप रहने वाली नौवीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा का नाम सहाना खातून बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार छात्रा की मां किसी रिश्तेदार के मौत पर पुरुलिया गयी है. पिता जमशेदपुर के साकची में काम पर गए थे. घर पर छात्रा अकेली थी. सुबह जब वह घर से नहीं निकली तो पड़ोसियों ने घर के खिड़की से झांक कर देखा. जहां छात्रा फंदे से झूलती नजर आयी. पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है बताया जा रहा है कि छात्रा पांच भाई बहन में दूसरे नंबर की थी. वहीं घटना के बाद पड़ोसियों एवं अन्य परिजनों में मातम छा गया है. घटना की सूचना छात्रा की मां को भी दे दी गई है.