कपाली : सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली के केंदडीह स्थित आदिव इंग्लिश माई स्कूल में वार्षिक यूथ फेस्टिवल कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम के अंतिम दिन स्कूल प्रबंधन की ओर से रंगारंग कार्यक्रम के तहत छोटे छोटे बच्चों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर शिक्षक सहित अभिभावकों के मन को पुलकित कर दिया. तीन दिवसीय वार्षिक यूथ फेस्टिवल के दौरान बच्चों ने कला, खेल और पढ़ाई को लेकर जागरुकता का सन्देश भी देते दिखे. वहीं इन छोटे छोटे बच्चों ने नाटक, गीत और नृत्य के दम पर लोगों का खूब मनोरंजन किया. अंतिम दिन समापन समारोह के अवसर पर सरायकेला-खरसावां जिले से एससीसीएन न्यूज़ के पत्रकार खगेन चन्द्र महतो मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होकर बच्चों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
इससे पूर्व दो दिनों में स्कूल प्रबंधन द्वारा अयोजित कार्यक्रमों में बच्चों ने खूब बढ़चढ़ कर भाग लिया जिसमें प्रथम दिन बाल मेला और द्वितीय दिन खेल कूद प्रतियोगिता का अयोजन किया गया था. समापन समारोह के अवसर पर प्रधानाध्यापक आमिर राजा जामाल ने बताया कि हर साल के भांति इस साल भी वार्षिक यूथ फेस्टिवल का अयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और पूरी लग्न के साथ अपने प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया.