कपाली/ Afroz Mallik चांडिल अनुमण्डल के कपाली ओपी अंतर्गत कपाली स्थित हरी मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को अखंड श्री हरिकीर्तन का शुभारंभ हुआ है. इससे पहले कपाली काड़ी पत्थर नदी घाट से 151 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में शामिल महिलाएं पवित्र जल लेकर कपाली हरि मंदिर प्रांगण पहुंची और कलर्स स्थापित किया.
श्री श्री अखंड हरिनाम संकीर्तन समिति कपाली द्वारा आयोजित हरिनाम संकीर्तन में कुल छः कीर्तन मंडली ने भाग लिया है. जहां हरिनाम संकीर्तन श्रवण व पूजा अर्चना करने आसपास के श्रद्धालु काफी संख्या में मंदिर प्रांगण पहुंच कर अपने आपको पुण्य के भागी मान रहे हैं.
video
श्री श्री अखण्ड हरिनाम संकीर्तन का सोमवार को धुलट के साथ समापन किया जाएगा हरि कीर्तन की तैयारी को लेकर मंदिर समिति खासा उत्साहित है. मन्दिर समिति द्वारा आज मंदिर प्रांगण में सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं मन्दिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए बैठने की समुचित व्यवस्था हेतु टेंट का निर्माण कराया गया है. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शरद दास, तापस मंडल, अबनी मंडल , विनोद मंडल,अजय दास, समीर दास, सोमनाथ मंडल, राहुल मंडल, मुकेश मंडल, साधन मंडल, आसु माझी समेत कपाली के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
बाईट
विजय मंडल (हरि मंदिर कमेटी के सदस्य)