कपाली: सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर के बाद कपाली इलाका नशे के कारोबारियों का चारागाह बना हुआ है. यहां किराना और गल्लों की दुकानों में भी आपको बीयर, शराब और ब्राउन शुगर मिल जाएंगे. आखिर इसके पीछे कौन है ? क्या स्थानीय पुलिस को इसकी भनक नहीं!
सामाजिक संस्था राइट स्टेप वेलफेयर फाउंडेशन ने बीती रात कपाली ओपी में नशे के काले साम्राज्य को बंद कराने सबंधी ज्ञापन सौंपा है. जिससे साफ हो गया है कि क्षेत्र के लोग नशे के कारोबारियों से त्रस्त आ चुके हैं, जिसका नतीजा अब उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा. सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि कपाली ओपी क्षेत्र में कई घर अथवा दुकान है जिनमें अवैध शराब, गांजा एवं और भी कई प्रकार के नशीले पदार्थ बेचे जा रहे हैं. जिससे क्षेत्र में आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नशा करने वाले नशेड़ी औरतों के साथ छेड़खानी तथा पैसे छीनतई करने की कोशिश करते हैं. आपको बता दें कि कपाली ओपी क्षेत्र में आए दिन नशेड़ियों द्वारा चोरी तथा छिनतई की घटना को अंजाम दिया जाता है. पुलिस की नाक के नीचे असामाजिक तत्व नशे का कारोबार कर रहे हैं, जिससे कपाली के लोगों में काफी आक्रोश है. राइट स्टेप वेलफेयर फाउंडेशन ने मांग की है, कि पुलिस जल्द से जल्द नशे के कारोबार तथा नशेड़ियों के खिलाफ एक्शन ले. मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष नौशाद बबलू, सेक्रेटरी हाजी सद्दाम समेत अन्य मेंबर मौजूद रहे.