कपाली/ Afroz Mallik सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी पुलिस ने बुधवार को रामनवमी जुलूस और रमजान को लेकर विधि- व्यवस्था बनाये रखने को लेकर चांडिल चांडिल इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला.
फ्लैग मार्च में कपाली ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्त दलबल के साथ मौजूद रहे. बता दें कि गुरुवार को क्षेत्र में राम नवमी पूजन किया जाएगा उसके बाद 31 मार्च को विसर्जन जुलूस निकाला जाएगा, जिसमें सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने के उद्देश्य फ्लैग मार्च निकाला गया.
video
इंस्पेक्टर पास्टर टोप्पो ने बताया कि रामनवमी को देखते हुए क्षेत्र के चौक- चौराहों एवं संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी. पुलिस की नजर असमाजिक तत्यों के साथ- साथ रामनवमी के दौरान सोशल मीडिया एवं अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी. पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से राम नवमी पूजन एवं विसर्जन जुलूस निकालने की अपील की. साथ ही मुस्लिमों के पवित्र रमजान को देखते हुए सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की.
बाईट
पास्कल टोप्पो (इंस्पेक्टर)
Reporter for Industrial Area Adityapur