कपाली: सरायकेला जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत डोबो ग्राम में बिजली के तार में हुए शॉट सर्किट से पुआल से लदे एक पिकअप वैन में भीषण आग लग गई, जिससे पिकअप वैन पुआल सहित पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. वैसे चालक के साहस और सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार निमडीह से पिकअप वैन में पुआल लादकर डोबो ग्राम के बुलु मंडल के घर पर लाया जा रहा था. इस बीच नंगी बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट के चलते पिकअप वैन में लदे पुआल में आग लग गई, देखते ही देखते कुछ ही क्षण में पूरा पिकअप वैन पुआल सहित धू- धू कर जलने लगा. पिकअप वैन के चालक ने साहस और समझदारी का परिचय देते हुए आग लगे पिकअप वैन को चलाते हुए गांव से दूर खाली स्थान पर ले जाकर खड़ा किया जिससे बड़ा हादसा टल गया. बाद में स्थानीय लोगों द्वारा कपाली पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया, जहां मौके पर पहुंची झारखंड अग्निशमन दल ने पिकअप वैन में लगी आग को बुझाया इस हादसे में पिकअप वैन का ड्राइवर भी आंशिक रूप से झुलस गया. वहीं बिजली के खंभे से झूलते नंगे तारों के कारण इस घटना के बाद से लोगों ने बिजली विभाग के प्रति आक्रोश है.