कपाली: सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के बालू माफियाओं ने पुलिस की सख्ती से निपटने के लिए नया हथकंडा अपनाया है. इसके लिए उन्होंने स्थानीय विधायक का सहारा लिया है. हालांकि यह फेक है या सही इसकी हम पुष्टि नहीं करते, मगर इस बावत पूछे जाने पर ओपी प्रभारी ने ऐसे किसी भी आदेश की जानकारी होने से इंकार कर दिया है.
उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि क्षेत्र में बालू गाड़ियों का परिचालन किसी भी परिस्थिति में होने नही दिया जाएगा. दरअसल हाल के दिनों में बेलगाम बालू लदे वाहनों के नो एंट्री जोन में प्रवेश करने से एक के बाद एक सड़क दुर्घटनाओं से स्थानीय लोगों ने पुलिस से क्षेत्र में सख्ती बढाने की अपील की थी. पिछले दिनों एक छात्रा की मौत के बाद खूब हाय- तौबा मचा था.
खुद एसडीपीओ ने नो एंट्री का सख्ती से पालन कराने की बात कही थी, मगर थाना प्रभारी ने सख्ती बढ़ाई तो बालू माफियाओं और स्थानीय सप्लायरों ने स्थानीय विधायक से मुलाकात कर रेजा कुलियों के बेरोजगार होने का जिक्र करते हुए उनके हवाले से एसडीपीओ को सशर्त गाड़ी चलाने देने की मांग करने की बात कही. बताया गया कि प्रशासन ने उनकी बात मान ली है.
ऐसा K.Y.W.S नामक व्हाट्सएप ग्रुप में किसी फरीद खान नामक व्यक्ति ने पोस्ट डाला है आप भी देखें