चांडिल/ Afroz Mallik


कपाली के इस्लामनगर क्षेत्र में बाबा गुंडी के समीप मंगलवार सुबह 10 बजे के करीब मोहम्मद अरहम नामक एक 10 वर्षीय बालक पर एक आवारा कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया. कुत्ते ने बालक की गर्दन पर जोरदार काट खाया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद परिजनों ने घायल बालक को आनन- फानन में जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज जारी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. लोगों ने मांग की है कि ऐसे जानवरों को पकड़ने और इलाके को सुरक्षित बनाने के लिए शीघ्र कार्रवाई हो. वहीं स्थानीय मोहम्मद अकील उर्फ बबलू ने बताया सुबह से लेकर रात तक आवारा कुत्तों का क्षेत्र में दबदबा बना हुआ है. जब कभी रात में काम से लौटते समय लेट हो जाती है तो हम लोगों को भी तमोलिया से लेकर अपने घर बाबा गुंडी कपाली तक जाने पर कई आवारा कुत्तों से संघर्ष कर जाना पड़ता है.
