सरायकेला- खरसावां जिला के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत काड़ी पत्थर घाट में नहाने के क्रम में डूबे 15 वर्षीय मासूम रोजेदार शाहनवाज को ढूंढ पाने में सरायकेला आपदा प्रबंधन विभाग 24 घंटे बाद भी नाकाम रही. वही रांची से एनडीआरएफ की टीम 24 घंटे बाद भी अब तक नहीं पहुंची. इसको लेकर स्थानीय लोगों में घोर नाराजगी व्याप्त है. लोग शासन- प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित नजर आए. दबी जुबान से लोगों ने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठाए.
बता दें कि सोमवार दोपहर लगभग 2:00 बजे अपने दोस्तों संग नहाने गए कोवाली ताज नगर रोड नंबर 1 का मासूम शाहनवाज नदी में डूब गया था, जिसका 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है. सोमवार को स्थानीय गोताखोर विफल रहे, बताया गया कि मंगलवार को रांची से एनडीआरएफ की टीम के आने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा.
विज्ञापन
मंगलवार सुबह से लेकर दोपहर तक एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची जिससे लोगों में नाराजगी जताई. दिनभर स्थानीय लोग नदी के पास तंबू डालकर डटे रहे.
अहम सवाल यह है कि आखिर जिला आपदा प्रबंधन विभाग के पास किस तरह की व्यवस्था है. ऐसे किसी भी घटना में अक्सर आपदा प्रबंधन विभाग हाथ खड़े कर रांची या जमशेदपुर पर निर्भर रहती है.
बताया जा रहा है कि कपाली के ताजनगर का 15 वर्षीय शाहनवाज रोजे पर था. घटना के बाद परिजनों का उत्साह मातम में बदल गया.
विज्ञापन