कपाली/ Afroz Mallik ओपी अन्तर्गत हासांडुगरी में सड़क के किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटनास्थल के समीप ही युवक का मोटरसाइकिल भी मिला है. आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई है.
विज्ञापन
इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने कपाली ओपी पुलिस को दी. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान मानगो दाईगुट्टू निवासी संदीप कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक रुपए कलेक्शन करने का कार्य करता था. पुलिस ने मृतक के पास से कुछ रुपए भी बरामद किये है.
विज्ञापन