चांडिल: ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत कपाली नगर परिषद क्षेत्र के बिस्मिल्लाह मैरिज हॉल में रविवार को सरायकेला के संयोजक पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय के निर्देशानुसार संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया.
जिसमें कांग्रेस की विचारधारा संगठन की मजबूती एवं आदिवासी दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक महिलाओं के आर्थिक समाजिक सशक्तिकरण पर बल दिया गया.
वहीं झारखंड के आर्थिक विकास की बात रखी गई. झारखंड प्रदेश में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को गति प्रदान करना और लोगों को घर- घर जाकर सदस्यता अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी में जोड़ने की रूपरेखा तैयार की गई. सम्मेलन में सही विचारधारा के साथ पार्टी को आगे बढ़ाने पर बल दिया गया. महंगाई, बेरोजगारी सहित जनहित से जुड़े मुद्दों पर आंदोलन के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की अपील की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष मोहसिन आलम ने की. जिसमें मुख्य रूप से सरवर आलम, रुकैया खातून, मनमन सिंह, उपाध्यक्ष बबन भाई, तस्लीमा मलिक, इरफान अंसारी, वार्ड पार्षद मोहम्मद असलम, वार्ड पार्षद मोहम्मद इलियास, वार्ड पार्षद मजनू अंसारी आदि मौजूद रहे.