कपाली/ Afroz Mallik ओपी पुलिस ने टीओपी चौक स्थित कपड़े की दुकान से शटर तोड़कर चुराए गए बैटरी, कपड़े सहित अन्य सामानों की चोरी मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने टीओपी चौक निवासी बाबू कश्यप के मकान में छापेमारी की. जहां से पुलिस ने चुराए गए बैटरी, कपड़ा समेत अन्य सामान को बरामद कर लिया है.
जानकारी देते हुए है कपाली ओपी के बशीर खान ने बताया कि टीओपी चौक स्थित जरा फैशन नामक कपड़े की दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा शटर तोड़कर बैटरी और कपड़े की चोरी कर ली गई थी. मामला दर्ज होते ही बाबू कश्यप के मकान में छापेमारी की गई और दो अलग- अलग कमरे से चोरी गए सामानों को बरामद कर लिया गया है.
बता दें कि बाबू कश्यप और उनकी पत्नी पूर्व में चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं. पुलिस बाबू कश्यप की तलाश में छापेमारी कर रही है. वहीं स्थानीय दुकानदार मोहम्मद सब्बन ने बताया कि बाबू कश्यप शातिर चोर है. मेरे मेडिकल में लगे सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बाद भी दोनों पति- पत्नी नर फिल्म बंटी- बबली के अंदाज में चोरी की थी. उक्त मामले में दोनों को जेल भी भेजा गया था. जेल से छूटने के बाद फिर से अपने काम में लग गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे शातिर चोरों को जिला से तड़ीपार किया जाए. ताकि साफ- सुथरा कपाली बनाने की पहल हो.