कपाली : सरायकेला खरसावां जिले के कपाली में कांग्रेसियों ने पार्टी का 139वां स्थापना दिवस सादगी के साथ केक काटकर मनाया. स्थापना दिवस पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के सरायकेला खरसावां जिलाध्यक्ष अजमल बलखी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे. स्थापना दिवस पर मुख्य रूप से कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश उपाध्यक्ष तसलीमा मल्लिक, प्रदेश सचिव रिज़वान ख़ान भी शामिल हुए. मौके पर अजमल बलखी ने कहा कि कांग्रेस की स्थापना 28 दिसबंर 1885 में हुई.
उन्होंने कहा कि जहां एक ओर अंग्रेजी हकूमत के खिलाफ कांग्रेस के नेतृत्व में देश ने लम्बी लडाई लडी, वहीं आजादी के बाद देश को संभालने का काम कांग्रेस ने किया. आज भी देशहित के लिए कांग्रेस पाटी की लडाई जारी है. उन्होने कहा कि कांग्रेस का इतिहास बलिदान का रहा है. कांग्रेस का मूल मंत्र सच्चाई है. सच से समझौता कभी भी नही करेगी. सच्चाई और धर्मनिपेक्षता हमेशा से कांग्रेस पार्टी का आधार रही है. देश ने जब भी मुसीबत का सामना किया है तब कांग्रेस आगे आई है और देश में बड़ा बदलाव हुआ है.
उन्होंने कहा कि केंद्र की मौजूदा अत्याचारी और अहंकारी सरकार को हटाने का संकल्प लेकर पार्टी उस दिशा में काम करने को तत्पर है. इस दौरान मुख्य रूप से कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष तसलीमा मल्लिक, प्रदेश सचिव रिज़वान ख़ान, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष अजमल बलखी, युवा कांग्रेस के कार्यकारी ज़िला अध्यक्ष रितेश पासवान, सांसद प्रतिनिधि रूई दास चाकी, ज़िला उपाध्यक्ष भाई कलीम अंसारी, सचिव बहन निशा आदित्यपुर नगर उपाध्यक्ष गणेश बालमुचू, मो सिद्दीक़ आदि कांग्रसी उपस्थित थे.