चांडिल (Afroz Mallik) बैंक ऑफ इंडिया कपाली शाखा ने बुधवार को बैंक ऑफ इंडिया का 117 वां स्थापना दिवस मनाया. मौके पर कपाली शाखा ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोपाली में 50 स्कूली बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया. स्कूल बैग मिलने पर सभी स्कूली बच्चों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.
जानकारी देते हुए कपाली शाखा प्रबंधक प्रशांत भारती ने बताया कि प्रधानमंत्री जन धन खाता, प्रधानमंत्री सुरक्षा, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, केसीसी, गोल्ड, मुद्रा, होम, शिक्षा लोन, सुड लाइफ इंश्योरेंस सहित विभिन्न बैंकिंग सेवा की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र के हरेक नागरिकों को सुगमता पूर्वक बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराना ही बैंक ऑफ इंडिया का प्राथमिक उद्देश्य है.
इस अवसर पर आंचलिक कार्यालय से आए मुख्य प्रबंधक सूरज अग्रवाल, सुश्री अंबिका सिंह, कपाली शाखा प्रबंधक प्रशांत भारती, विद्यालय के प्राचार्य लाल मुनि सिंह एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे.