चांडिल (Afroz Mallik) सरायकेला- खरसावां जिला के कपाली नगर परिषद क्षेत्र के बंधुगोड़ा अगनबड़ी केंद्र में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड सरकार द्वारा सेविका और सहायिका का चयन किया गया. जिसमें झारखंड सरकार के सभी गाइडलाइन को पालन करते हुए चयन प्रक्रिया शुरू किया गया.
सेविका के लिए पांच आवेदन और सहायिका के लिए तीन आवेदन प्राप्त हुए. पिछड़ा वर्ग को देखते हुए सबसे ज्यादा अंक लाने वाली सुनीता कुंभकार को सेविका पद के लिए चयनित किया गया और सहायिका पद के लिए गंगा महतो को चयनित किया गया.
चयन समिति में बाल विकास परियोजना पदाधिकरी के साधना चौधरी, एनएम उषा कुमारी, कपाली के वार्ड पार्षद मोहम्मद इरफान अंसारी एवं शिक्षक हिकीम सिंह सरदार शामिल थे. मालुम हो कि विगत दो साल से बंधुगोड़ा आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका व सहायिका का पद रिक्त था.
चयन समिति के साथ वार्ड पार्षद संतोष कुमार महतो, झामुमो अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अरशद, मनोरंजन महतो, सदानंद महतो, एडवोकेट घनश्याम कुम्भकार, ललित महतो, सुधीर सिंह सरदार, सेविका गुलाबसा, सेविका वैजयंती महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.