कपाली/ Afroz Mallik ओपी अंतर्गत डैम डुब्बी अंसार नगर की राहनेवला शाहीन परवीन ने गुरुवार देर शाम डोबो पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. हालांकि नदी में मछली पकड़ रहे मछुआरों ने समय रहते उसे बचा लिया और स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसका ईलाज चल रहा है.


विज्ञापन
परिजनों ने बताया कि डेढ़ साल पूर्व शाहीन ने अलीगढ़ के हकीमुद्दीन शेख के साथ लव मैरिज किया था. ससुराल में ननद के साथ विवाद के बाद चार दिन पूर्व अपने मायके आयी थी. आज अचानक उसने आत्महत्या का प्रयास किया है. फिलहाल पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है.

विज्ञापन