कपाली (Afroz Mallik) सरायकेला- खरसावां जिला के तामुलिया पंचायत अन्तर्गत रुगड़ी में श्रीश्री आचार्य मधुसूदन बाबाजी के तिरोभाव दिवस के शुभ अवसर पर 108 कलश यात्रा एवं पॉच कुंडीय हवन महायज्ञ सह राम कथा का आयोजन किया गया.
सोमवार को स्वर्णरेखा नदी के दोमुहानी घाट से 108 महिलाएं कलश में पवित्र जल भर कर पदयात्रा करते हुए रुगड़ी गांव पहुंची. जहां कलश लेकर पहुंची सभी 108 महिलाओं को पैर धुलाकर कलश का स्थापन कराया गया.
वहीं विश्व हिंदू परिषद के कोल्हान प्रमंडल संगठन मंत्री मिथिलेश महतो ने बताया कि श्रीश्री आचार्य मधुसूदन बाबा जी के तिरोभाव दिवस के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस साल भी कलश यात्रा के साथ शुभारंभ करते हुए पांच कुंडीय हवन महायज्ञ एवं ग्राम कथा का आयोजन किया गया है. इसका उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार- प्रसार करना है.