कपाली: सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी अन्तर्गत तमोलिया जाने वाले मुख्य सड़क स्थित ज़िया गार्डन के पास बीती रात होंडा सिटी कार संख्या JH 01Z- 2777 की टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में कार चालक मोहम्मद निज़ाम की मौत हो गई. जबकि, अन्य तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसका इलाज चल रहा है.
विज्ञापन
मृतक मोहम्मद निजाम कपाली के मिल्लत नगर स्थित शाही कॉलोनी अबू बकर मस्जिद का रहने वाला है. मृतक पांच भाई एक बहन है जिसमें मोहम्मद निजाम छोटा था. मृतक के पिता टेंपो चलाकर अपने पूरे परिवार का जीवन यापन करते हैं. वही घटना के बाद परिवार वालों का रो- रो कर बुरा हाल है.
विज्ञापन