कपाली/ Afroz Mallik ओपी अंतर्गत तमोलिया के समीप सफेद रंग की टाटा इंडिगो कार जिसका नम्बर JH05B- 9189 ने मोटरसाइकिल संख्या JHO5DQ- 4134 में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें कपाली मिल्लत नगर के रहने वाले मोटरसाइकिल सवार युवक मोहम्मद अरशद (25) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने ब्रह्मानंद अस्पताल पहुंचाया. जहां घायल का इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि कार में चार युवक सवार थे. चारों युवक मौका देखकर भागने में सफल रहे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने इंडिका कार और मोटरसाइकिल को घटनास्थल से हटाकर थाने ले आई है. वहीं आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. इस घटना में एक मकान भी क्षतिग्रस्त हुआ है. बताया जा रहा है कि कार सवार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मारने के बाद भागने के क्रम में कार को घटनास्थल के समीप एक पक्के मकान में घुसा दिया जिससे मकान का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है.