कांड्रा/ Bipin Varshney : सरायकेला के बालीगुमा स्थित रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड (आरकेएफएल)प्लांट-5 में चल रहे 53वाँ राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का शनिवार को समापन हो गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो मौजूद रहे. उन्होंने अपने सम्बोधन में सुरक्षा के प्रति लोगो से जागरूक रहने की अपील करते हुए शुन्य दुर्घटना के लक्ष्य को हमेशा प्राप्त करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है एवं इससे किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाहिए. सुरक्षा प्रबंधक नवीन सिन्हा ने बताया की रामकृष्णा प्लांट-5 में 4-10 मार्च तक सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के दौरान कारखाने में कई तरह के सुरक्षा सम्बंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमे सेफ्टी ड्राइंग, सेफ्टी स्पीच, सेफ्टी क्विज आदि प्रमुख हैं.
इस अवसर पर एक संक्षिप्त नाटक का भी मंचन किया गया, जिसके माध्यम से कर्मचारियों को सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया गया. सुरक्षा सप्ताह समारोह को सम्बोधित करते हुए चीफ पीपल आफिसर शक्ति सेनापति ने लोगों से सुरक्षा के प्रति अपने नजरिए को बदलने की सलाह दी. खासकर युवाओं को उन्होंने सुरक्षा के प्रति और जिम्मेदार होने की सलाह दी. अगर दुर्घटना होती है तो सभी को अपनी जिम्मेदारी के बारे में भी सोचना पड़ेगा, सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है.
वही चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर कंचन चौधरी ने सुरक्षा उपकरणों के उपयोग के ऊपर बल दिया एवं बताया की सुरक्षा उपकरणों का उपयोग नहीं करना भी दुर्घटनाओं का एक मुख्य कारण है. धन्यवाद ज्ञापन मानव संसाधन प्रमुख सत्यरंजन खटुआ ने दिया. इस अवसर पर अनूप कुमार, गोपाल नारायण सिंह देव, रणवीर सिंह तोमर, विवेक कुमार, राकेश कादियान, बिक्रम सिंह, बरिन मल्लिक, पुष्कर आनंद, संतोष तिवारी, हरिओम, गुरुपद, दिनेश प्रसाद, ललन सिंह, प्रदीप, जनार्दन आदि उपस्थित थे.