कांड्रा/ Bipin Varshney चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी के पूजा अर्चना करने के बाद युवक समिति कांड्रा बस्ती द्वारा जागरण का आयोजन किया गया. जिसमें जमशेदपुर के मनजीत दास एंड ग्रुप द्वारा मनमोहक भक्ति गीतों की प्रस्तुति की गई. वहीं राजकुमार एंड ग्रुप द्वारा झांकियां प्रस्तुत किया गया.


सर्वप्रथम कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा ओबीसी मोर्चा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष धमेंद्र प्रसाद, सुनील ठाकुर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ सलाहकार, कांड्रा पंचायत के पूर्व मुखिया होनीसिंह मुंडा, राजकुमार दास, सूरज कुमार युवक समिति के अध्यक्ष लालबाबू महतो के कर कमलों द्वारा फीता काट कर किया गया. वहीं सभी अतिथियों का स्वागत युवक समिति के कोषाध्यक्ष दिलीप दे द्वारा अंग वस्त्र देकर किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष लालबाबू महतो, सचिव महेंद्र नंदी, शंकर महतो, सीमन्त घटवारी,कोषाध्यक्ष दिलीप डे, राकेश रजक, विश्वनाथ रजक, ग्राम प्रधान सुरेश महतो, नाचू महंती, संजय महंती, गौतम गोराई,बप्पा पात्रो, वीरू घटवारी, धीरेन गोराई, मधु गोराई, तपन चंद्र, डोमन दत्ता, प्रेम रजक, सुखचंद्र महतो, प्रदीप गोराई, अक्षय गोराई, बादल गोराई, बम्बल दास, मनीष प्रसाद, विजय कुम्भकार, उमाकांत महतो, सूरज रजक, राहुल रजक, विक्की रजक, रंजीत मोदक की मुख्य भूमिका रही.
देखें कार्यक्रम की झलकियां video
