कांड्रा: युवक समिति कांड्रा बस्ती बांधकुली में बच्चों ने सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया. इस बाबत ग्रामीणों ने बताया, कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरस्वती पूजा पूरे धूमधाम से मनाया गया. पूजा के बाद रात्रि में बच्चों ने जमकर डांस किया.


विज्ञापन
video
Video Player
00:00
00:00
जिसमें विभिन्न किरदारों में छोटे-छोटे बच्चे एवं नवयुवको ने ग्रामीणों के बीच अपने अंदर छिपे प्रतिभा को प्रदर्शन किया. इस दौरान रूपाली दत्ता बांग्ला सॉन्ग रोंगो बोती रोंगो बोती एवं विजय दास ने चाँद वाला मुखड़ा लेके चलो ना बजार में सहित अन्य बच्चों ने डांस कर सबका मन मोह लिया. बच्चे विभिन्न गानों पर डांस कर पूरे ग्रामीणों को रात भर झूमाते रहे.
video
Video Player
00:00
00:00

विज्ञापन