KANDRA सरायकेला जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत आनंद मार्ग प्राइमरी स्कूल के समीप स्थित अनिल शुक्ला के मकान में उनके 25 वर्षीय पुत्र अंकित शुक्ला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अनिल शुक्ला का पूरा परिवार रेलवे स्टेशन के समीप स्थित एसकेजी कंपनी के क्वार्टर में रहता है.
अनिल शुक्ला के पिता और रिटायर्ड वन अधिकारी आनंद मार्ग स्कूल के समीप स्थित अपने निजी मकान में रहते थे, जहां परिवार के लोगों का आना- जाना रहता था. शनिवार से ही अंकित शुक्ला अपने क्वार्टर स्थित मकान में नहीं गया था तो घर वालों ने सोचा कि वह अपने दादाजी के साथ होगा, मगर 2 दिनों तक जब अंकित कहीं नजर नहीं आया तो घर वालों ने उसकी तलाश आरंभ कर दी. यहां- वहां उसके दोस्तों मित्रों परिचितों से जानकारी जुटाई गई. इस बीच मंगलवार को परिवार वाले अपने निजी मकान के ऊपरी तले में खोजबीन करने गए तो पाया कि एक कमरा बंद है, जबकि उस कमरे में कोई आता- जाता नहीं है.
शक होने पर झांक कर देखा गया तो फंदे से लटके अंकित को देखा. तत्काल कांड्रा पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस के सहयोग से कमरे का दरवाजा तोड़कर लोग अंदर पहुंचे. अंदर का नजारा वीभत्स था. चादर के सहारे दो टूल पर खड़े होकर अंकित ने फांसी का फंदा अपने गले में डाल लिया और अपनी इहलीला समाप्त कर ली.
परिवार वालों का रो- रोकर बुरा हाल है. इधर अंकित की मौत की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में शोक व्याप्त हो गया. काफी संख्या में लोग उसके घर पहुंचे और परिवार वालों को सांत्वना दी. पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया और उसका पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाई कर रही है. थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से छानबीन करेगी उसके बाद ही कुछ निष्कर्ष निकाला जा सकेगा.