कांड्रा/ Bipin Varshney चांद की सतह पर चंद्रयान- 3 के सफल लैंडिंग करने के बाद पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है. 140 करोड़ देशवासियों की प्रार्थना और दुआओं के साथ इसरो के वैज्ञानिकों ने कमाल कर दिखाया है.
चांद पर लैंडिंग की खबर पर गुरुवार शाम कांड्रा के विभिन्न चौक- चौराहों पर एकत्रित होकर लोगों ने गाजे- बाजे के साथ जश्न मनाया. इस दौरान नाचू होटल चौक पर युवाओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर चांद पर सफल लैंडिंग की बधाई दी. वहीं ग्रामवासियों ने कांड्रा बाजार में जुलूस निकालते हुए सभी को बधाई दी.
इस दौरान युवाओं ने गर्मजोशी के साथ भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद आदि के नारे लगाए और खूब जश्न मनाया. युवाओं ने बताया कि आज वैज्ञानिकों ने एक बार फिर देश का गौरव बढ़ाया है. भारत के इस गौरवशाली पल के हम सब साक्षी बने हैं. भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी, इसरो ने 23 अगस्त 2023 की शाम 6 बजकर 3 मिनट पर अपने मून मिशन चंद्रयान-3 को चांद पर सफलतापूर्वक उतार दिया.
देखें जश्न का video