कांड्रा: आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सरायकेला जिले के रापचा पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया सुकमति मार्डी ने वृक्षारोपण किया एवं लोगों को पौधों के संरक्षण का संदेश दिया.
इस दौरान सुकमति मार्डी ने कहा कि आज के दौर में पौधारोपण और वृक्षों की रक्षा करना जरूरी है. वृक्ष ही वातावरण को प्रदूषण से मुक्त करते हैं.
वही रापचा पंचायत की मुखिया सुकमति मार्डी के दूसरी बार मुखिया बनने के उपलक्ष्य में स्थानीय लोगों ने पुष्प गुच्छ देकर एवं केक काटकर उनका स्वागत किया.
आपको बताते चलें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में सुकमति मार्डी दूसरी बार रापचा पंचायत की मुखिया बनी है. सुकमति मार्डी ने कहा कि वे आज जनता की बदौलत ही दूसरी बार भारी मतों से विजय हुई है. स्थानीय लोगों ने सुकमति मार्डी के समक्ष मनसा नायक के घर से दारा तांती के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण, सोलर जल मीनार एवं नए बिजली के खम्भे लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा. कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनू नायक, शंभू नायक, बुलैन हांसदा, लिलू मुर्मू , मनसा नायक, राजेन्द्र अधिकारी ,नागेश्वर माहली, हरिश अधिकारी, रॉबिन हांसदा, राजेन माहली, दिलीप माहली, दीपक महतो, महादेव महतो, बासुदेव महतो , दारा तांती एवं ग्रामीण उपस्थित थे.
video
Exploring world