राजनगर (Pitambar Soy)
उत्तराखंड में आयोजित द्वितीय सब जुनियर राष्ट्रीय ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. खिलाड़ियों ने दो गोल्ड समेत कुल 13 पदक झटक कर झारखंड का नाम पूरे देश में रोशन किया है.
खास बात यह है कि झारखंड से कुल 19 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था उसमें सबसे ज्यादा सरायकेला जिले के खिलाड़ियों ने पदक हासिल करने में कामयाबी पाई है. दोनों गोल्ड पदक सरायकेला जिले के कुकड़ू प्रखंड के खिलाड़ियों ने झटके हैं. मंगलवार को कांड्रा स्टेशन में जैसे ही खिलाड़ियों का दल उत्तराखंड से लौट कर पहुंचा तो जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने स्टेशन पर खिलाड़ियों एवं कोचों का जोरदार स्वागत किया.
उन्होंने खिलाड़ियों की हौसलाफजाई करते हुए कहा कि आपने- अपने खेल प्रतिभा के दम पर झारखंड का नाम देश में रोशन किया है. खासकर सरायकेला- खरसावां जिला के कुकड़ू प्रखंड को एक अलग पहचान दिलाया है. जिससे आप सबों पर पूरे जिलेवासियों को गर्व है. मधुश्री ने कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. बस खिलाड़ियों को उचित मंच और अवसर देने की जरूरत है. बहुत ही अल्प संसाधनों के बावजूद कुल 13 में से 11 मेडल सरायकेला जिले के खिलाड़ियों ने झटके हैं. यह काबिलेतारीफ है. इससे सहज की अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां के खिलाड़ी कितने प्रतिभावन हैं. मैं सरकार और जिला प्रशासन से आग्रह करती हूं कि हमारे प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में मदद करें और जीत कर आये खिलाड़ियों को उचित मंच पर सम्मानित करें ताकि उनके अंदर जोश और जुनून का संचार हो. मैं सभी मेडल विजेता खिलाड़ियों एवं कोचों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं.
video
विज्ञापन
झारखंड से मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं
गोल्ड मेडल
दीपक कुमार महतो एवं प्रताप महतो (जिला सरायकेला- खरसावां)
सिल्वर मेडल
रोहित कुमार महतो, सुचांद महतो एवं प्रियंका महतो (जिला सरायकेला खरसावां), आलोक उरांव एवं सूरज उरांव (जिला लोहरदगा)
ब्रॉन्ज मेडल
सहदेव महतो, सीमा महतो, नीलिमा महतो, सुकराम महतो, विश्वजीत महतो एवं रोहित कुमार महतो (सभी सरायकेला खरसावां जिले के)
Exploring world
विज्ञापन