विज्ञापन
कांड्रा के पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पिछले 12 दिनों से ठप पड़ी हुई है विभाग के अनुसार पाइप टूटने के कारण कांड्रा एवं आसपास में 12 दिनों से जलापूर्ति ठप है.
इसमें कांड्रा, डोक कुली, बानाडुंगरी, कंचन पाड़ा, आजाद बस्ती, कांड्रा बाजार के अलावा रघुनाथपुर, रायपुर के लोगों के बीच जल संकट उत्पन्न हो गया था. वहीं चिलचिलाती धूप में पानी के लिए ग्रामीणों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा था. योजना के संचालक बरुण नाग ने बताया कि 12 दिन पहले बारिश से झुड़िया के नीचे जमीन के अंदर पाइप क्षतिग्रस्त होने से समस्या उत्पन्न हुई थी, जिसे ठीक कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त पाईप को ठीक कर लिया गया है. बिजली व्यवस्था सुधर चुकी है तथा विभाग द्वारा पानी चढ़ाया जा रहा है. आजकल में पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी.
Exploring world
विज्ञापन