कांड्रा (Bipin Varshney) रविवार को कांड्रा पंचायत सचिवालय मे पेय जल सप्लाई होने वाले जल का शुल्क कलेक्शन करने के लिए मुखिया शंकरी सिंह की अध्यक्षता मे बैठक की गई. जिसमे सर्वसम्मति से जलकर नहीं देने वालों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की गयी एवं जलकर नहीं जमा करने वालों का कनेक्शन काट देने का निर्देश दिया गया.
वहीं जल सहिया सरस्वती महतो ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की कि जलापूर्ति योजना को सुचारु रूप से चलाने के लिए सभी अपना- अपना जलकर शुल्क हर महीने जमा करें. साथ ही जिसका भी पुराना बकाया है उसे 15 अगस्त तक जमा कर दें, अन्यथा उनका कनेक्शन काट दिया जायेगा. दूसरी तरफ पूर्व में जल आपूर्ति विभाग द्वारा घटिया किस्म की पाइपों की आपूर्ति किए जाने के कारण कई लोगों के घरों में दिया गया कनेक्शन पाइप फट गया है. जिसके कारण उनके घरों तक पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. लोगों का कहना है, कि इसकी शिकायत किए जाने के बावजूद क्षतिग्रस्त पाइप को दूर कर निर्बाध रूप से पेयजल आपूर्ति करने की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. समय पर जल का शुल्क नहीं जमा करने के पीछे यह एक मुख्य वजह बताई जा रही है. जलकर की अदायगी के साथ- साथ समिति को क्षतिग्रस्त पाइपों को दुरुस्त करने की दिशा में भी कदम उठाने होंगे. बैठक में मुख्य रूप से मुखिया शंकरी सिंह, उपमुखिया रीना मुखर्जी, जल सहिया सरस्वती महतो, पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा, राम महतो, जोगेंद्र महतो, लालबाबू महतो, सुबोध सिंह, विजय श्रीवास्तव, संजय महंती, वरुण नाग के साथ गन्यमान्य उपस्थित थे.