विपिन वार्ष्णेय की रिपोर्ट
कांड्रा: शेन इंटरनेशनल स्कूल कांड्रा में शुक्रवार को धूमधाम से वन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने शिक्षकों के साथ मिलकर पौधे लगाए और अपने पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया.
स्कूल के छोटे बच्चों ने हरी-भरी प्रकृति से संबंधित सुंदर चित्र एवं हैंड प्रिंट का निर्माण किया और हरियाली के महत्व को जाना. उच्चतर कक्षाओं के बच्चों ने ग्रीन प्लेज के द्वारा सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छ पर्यावरण के महत्व को रेखांकित किया. अपने संबोधन में स्कूल की प्राचार्या पुष्पा भल्ला ने कहा कि प्रकृति और मनुष्य के बीच गहरा संबंध है. वर्तमान में पर्यावरण को पहुंच रहे नुकसान ने सारी दुनिया को पर्यावरण की रक्षा के लिए गंभीरता से सोचने पर विवश कर दिया है. उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक से बचने की सलाह देते हुए बच्चों को अपने पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रेरित किया. उप प्राचार्या केया अदक ने वन महोत्सव कार्यक्रम के महत्व और उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा बच्चों से नए नए वृक्ष लगाने और उसके संरक्षण करने का आवाहन किया. अपने प्रेरक उद्बोधन में स्कूल की हेडमिस्ट्रेस सिमरन सग्गू ने हरियाली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को पर्यावरण के प्रति सदैव जागरूक रहने और समाज को भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक बनाने पर बल दिया . वन महोत्सव को लेकर बच्चों में खासा उत्साह था और समूचे कार्यक्रम में उन्होंने अपनी शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित की. इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थे .