कांड्रा / Bipin Varshney शुक्रवार दोपहर करीब 3:00 बजे के आसपास चांडिल- कांड्रा रेलखंड के अप लाइन पोल संख्या 388/ S-25 पर मधुपुर ग्राम के समीप एक 28 वर्षीय युवक का अधकटा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना स्थल से थोड़ी दूर पर युवक की स्कूटी खड़ी पाई गई है. वहीं युवक का शरीर दो टुकड़ों में मिला है. ड्यूटी पर तैनात गैंगमैन ने इसकी जानकारी कांड्रा स्टेशन मास्टर और आरपीएफ को दी.


कांड्रा आरपीएफ ने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी. सभी ने घटनास्थल पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लिया एवं सरायकेला शीतगृह मे रखवा दिया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूटी के नम्बर से स्कूटी मालिक से सम्पर्क किया. जिससे युवक की पहचान कांड्रा भट्टी गली निवासी कमल प्रसाद उर्फ हरि के रूप में हुई. जो यहां अपने मामा के घर पर रहता था. इसके पिता जमशेदपुर में रहते हैं. स्कूटी ऑनर ने बताया कि किसी को अपना रिज्यूम देने की बात कह कर स्कूटी ले कर गया था. यह दुर्घटना, हत्या या आत्महत्या है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
