कांड्रा/ Bipin Varshney अपराधिक तत्वों पर पैनी नजर रखने और क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने में तीसरी आंख सीसीटीवी कैमरे की महत्ता आए दिन उजागर होती रहती है. लेकिन जिनके कंधों पर कानून व्यवस्था निभाए रखने की जिम्मेवारी है उन्हें अगर तीसरी आंख की जरूरत महसूस नहीं होती है तो असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ता है.

रविवार को दिनदहाड़े चोरों ने कांड्रा निवासी बमबल दास का स्प्लेंडर प्लस बाइक चुरा ली. पहले तो वाहन मालिक ने अपने गाड़ी की काफी खोजबीन की लेकिन जब कहीं पता नहीं चला तो उन्होंने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस चोर की तलाश में जुट गई. बता दें कि कांड्रा बाजार में पूर्व में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. साल भर से ज्यादा वक्त बीत चल गया सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं और पूरी तरह अनुपयोगी हो गए हैं. मगर इन्हें दुरुस्त करने की दिशा में जिला प्रशासन ने आज तक कोई तत्परता नहीं दिखाई है.
