कांड्रा: सरायकेला खरसावां जिला के कांड्रा थाना पुलिस ने बीते 22 सितंबर को रानी ज्वेलर्स में एक लाख रुपए के सोना चोरी और इसके 5 दिन बाद 27 सितंबर को खरसावां में हुई दूसरी वारदात जिसमें लगभग 2.80 लाख रुपए सोना चोरी मामले का खुलासा करते हुए करते हुए एक युवक को पलामू हैदरनगर के इरबा से कांड्रा रानी ज्वेलर्स से चुराए गए आभूषणों के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधी का नाम मोहम्मद फरदीन उर्फ फरदीन खान बताया जा रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए कांड्रा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने बताया, कि जिले के एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच के क्रम में शहर से बाहर छापेमारी शुरू की. इसी क्रम में पलामू के हैदरनगर से फरदीन की गिरफ्तारी की गई. फरदीन ने बताया कि इनके गिरोह में दूसरे राज्यों के भी सदस्य हैं जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर सामान आपस में बांट लेते हैं. जिसे रांची अपर बाजार में ले जाकर बेच देते हैं. उन्होंने बताया कि खरसावां की घटना में भी इसी गिरोह का हाथ है. जिसकी तलाशी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
बाईट
राजेन्द्र प्रसाद महतो (थाना प्रभारी- कांड्रा)
Reporter for Industrial Area Adityapur