कांड्रा/ Bipin Varshney श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के सत्संग का भव्य रूप से रविवार देर शाम समापन हुआ. बता दें कि वर्ष 2008 से कांड्रा निवासी स्वर्गीय हर्मेंद्र चंद्र महतो द्वारा सत्संग का शुभारंभ किया गया था जिसे आज भी उनके परिवार द्वारा ग्रामवासियों के साथ निभाया जा रहा है.
प्रातः बेला में श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी की शोभा यात्रा निकाली गई. कांड्रा मध्यबस्ती महिला सत्संगीवृन्द द्वारा पूरे कार्यक्रम का संचालन किया गया. सत्संग में कशीडीह मंदिर और सरायकेला मंदिर के साथ ठाकुरबारी आश्रम देवघर से भी ऋतिक उपस्थित होकर दीक्षा समारोह के साथ भक्तों को ठाकुर जी के उपदेशों के बारे में बताया. साथ ही दोपहर में आनंद बाजार में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोग का आनंद लिया.
इसमें मुख्य रूप से ऋतिक बृज किशोर नारायण आजाद, संजू दा, पप्पू दा, विनोद दा और अन्य उपस्थित थे. साथ ही सुदामडीह के सुकु दा और उनकी टीम द्वारा नृत्य और संगीत प्रस्तुत किया. जिसका श्रद्धालुओं ने काफी लुफ्त उठाया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से माधवी महतो, संध्या दास मोदक, मनोरमा देवी, कुंती महतो, प्रतिमा घटवारी, सरस्वती महतो, रेखा बनर्जी, माला देवी, फुलमनी देवी, तरुलता महतो, निहारी सिंह, विश्वर्या रजक, अनीता देवी, रेणुका देवी, होनीसिंह मुंडा, संजय महतो, अजय महतो, विजय महतो, दुर्गा राव, राजकिशोर महतो , राजू महतो, शक्तिपदो मोदक, विनोद सेन, अजीत महतो, देवदास मोदक, छुटका महतो, सुमित महतो, चंदन मोदक, अजय वर्मा, अमर दे, सत्येंद्र प्रसाद एवं अन्य सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही.