कांड्रा/ Bipin Varshney दक्षिण पूर्व रेलवे के एसएसई/ P.way कांड्रा प्रांगण में रविवार को भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सीनियर इंजीनियर श्रीधर वैदयकर एवं जूनियर इंजीनियर शैलेंद्र मीना के नेतृत्व में P.way स्टाफ द्वारा एक घंटे साफ- सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें मुख्य रूप से सीनियर इंजीनियर श्रीधर वैदयकर एवं जूनियर इंजीनियर शैलेंद्र मीना, विजय नायक, सोमाय माझी, भीमसेन महतो, सुभाष चंद्र गोराई, गुणाधर महतो के साथ साथ सभी सदस्य मौजूद रहे.


विज्ञापन
वहीं सेक्शन इंजीनियर श्रीधर ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है, अपने घरों और कार्यपरिसर के आस पास साफ- सफाई से बीमारियों से बचाव हो सकता है.
video

विज्ञापन