कांड्रा थाना अंतर्गत M.S.F.C. पालोबेड़ा नावाडीह की ओर से रविवार को एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस खेल में चार खस्सी पुरस्कार के रूप में रखा गया है. इसके मद्देनजर शनिवार को हतनादा टीम के कप्तान मंगल सिंह मुंडा कांड्रा थाना पहुंचे. हतनादा के टीम के लिए कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार द्वारा टीम के सभी मेंबर्स के लिए जर्सी और एक फुटबॉल दिया गया एवं प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया गया.
विज्ञापन
विज्ञापन