कांड्रा/ Bipin Varshney स्वर्गीय हेमेन्द्र महतो की स्मृति में दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 9 एवं 10 दिसम्बर 2023 को एसकेजी मैदान कांड्रा में किया जा रहा है. 9 दिसम्बर से शुरू होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर स्व. हेमेन्द्र महतो स्मृति रक्षा समिति द्वारा तैयारी जोर- शोर से की जा रही है.

वहीं शुक्रवार शाम सभी टीमों के बीच लॉटरी करवाया गया. जिसमें सर्वसम्मति से लॉटरी के माध्यम से टीमों के बीच खेल का चयन किया गया. जिसमें सभी टीमों के कप्तान के साथ अंपायर भी मौजूद थे. वहीं इस टूर्नामेंट में ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभागी बढ़- चढ़कर भाग ले रहे हैं. विशेषकर युवा वर्गों में एक क्रिकेट के प्रति अलग रुझान देखने को मिल रहा है. दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर एसकेजी मैदान में साफ- सफाई व समतलीकरण का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. वहीं कमेटी के अध्यक्ष विजय महतो ने बताया कि कांड्रा एसकेजी मैदान में दो दिवसीय स्व.हेमेन्द्र महतो मेमोरियल कप दूतीय का प्रारंभ 9 दिसम्बर से किया जा रहा है. इसके लिए हमारी कमेटी पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर प्रतिभागियों के साथ- साथ यहां के ग्रामीण भी काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं. भाग लेने वाले प्रतिभागियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए कमेटी पूरा प्रयास करेगी. इस टूर्नामेंट का कल शनिवार सुबह 8 बजे से स्वर्गीय हेमेन्द्र महतो की धर्मपत्नी माधवी देवी एवं अन्य अतिथियों द्वारा फीता काट कर किया जाएगा.
