कांड्रा/ Bipin Varshney : गम्हरिया प्रखण्ड अंतर्गत कांड्रा पंचायत के अमलगम स्टील के रास्ते में रविवार को एक आठ फीट का अजगर सांप निकलने से हडकंप मचा गया. सांप अमलगम स्टील के बाउंड्रीवाल और चिंहित बोर्ड की दीवार के बीच घुस गया. बताया जाता है यह सांप कई दिनों से कम्पनी परिसर और इसके आस पास विचरण कर रहा था. वहीं ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पूर्व उपप्रमुख मनोज महतो को दी.
विज्ञापन
तत्पश्चात पूर्व उपप्रमुख एवं अमलगम स्टील के द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया. सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी धनराज टुडू, सुनील जरिका एवं स्नेककेचर राजा कांड्रा पहुंचे एवं अजगर को वन विभाग के कर्मियों द्वारा रेस्क्यू कर पकड़ा एवं अपने साथ ले गए.जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
विज्ञापन