कांड्रा (Bipin Varshney) कांड्रा समेत आसपास के क्षेत्रों में महाशिवरात्रि के मौके पर दिन भर जहां शिवालयों में भक्तों का जमावड़ा लगा रहा, वहीं शाम में कांड्रा थाना परिसर स्थित शिव मंदिर से रथ पर सवार होकर भोले बाबा की गाजे- बाजे के साथ धूमधाम से बारात निकली.
वहीं कांड्रा थाना परिसर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर शिव बारात में एसपी मनीष टोप्पो, एसडीपीओ संतोष मिश्रा के साथ कई गणमान्य शामिल हुए. वहीं बारात पार्टी का नेतृत्व कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने किया.
बारात में छऊ नृत्य के कलाकारों के साथ भूत प्रेत के वेश में शिव भक्तों ने लोगों का जमकर मनोरंजन किया और आस्था के समंदर में डुबकी लगाई. इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी बाराती बनकर निकले.वहीं बारातियों के लिए भण्डारा का भी आयोजन किया गया. पूजा समिति द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. शिव बारात में एसपी ने मंदिर में माथा टेककर क्षेत्र की तरक्की व खुशहाली की कामना की. एस पी मनीष टोप्पो ने बताया कि इस तरह थाना परिसर में क्षेत्र के लोगों के सहयोग से जो भव्य आयोजन किया गया है, जिससे शोशल पुलिसिंग का बेहतर तालमेल प्रतीत होता है. उन्होंने कहा कि भोलेनाथ से क्षेत्र की तरक्की और खुशहाली की कामना की.
video
बताते चलें कि कांड्रा थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में वर्षों से भगवान शंकर और माता पार्वती का पारंपरिक विधियों से कराने की परंपरा चली आ रही है. बारात में थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू, सुबोध सिंह, बीएन प्रसाद, विनोद कुमार, संतोष कुमार, गिरजा राम, गृजेश शर्मा, किशोर मुंडा, गुरवा मुंडा, सुबोध यादव, नरेन्द्र कुमार, सुशीला देवी, सुजीत उरांव, राजेंद्र प्रसाद, मनोज पासवान, जगन्नाथ गोप, बृजेश सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, मृत्युंजय महतो,मनोज राय के साथ साथ सैकड़ों की संख्या महिला पुरुष बारात में शामिल हुए.
बाईट
मनीष टोप्पो (एसपी- सरायकेला- खरसावां)