कांड्रा: शिक्षा का मूल उद्देश्य है बच्चों में व्यवहार परिवर्तन और उनका सर्वांगीण विकास.इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए शेन इंटरनेशनल स्कूल कांड्रा में वार्षिक प्रदर्शनी लगाई गई, जहां यूफोरिया 2022 के बैनर तले बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कई खूबसूरत मॉडल्स बनाए तथा उन्हें आकर्षक स्वरूप प्रदान किया.पाठ्यक्रम के विषयों हिंदी, गणित, इतिहास, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और संस्कृत जैसे विषयों पर आधारित थीम पर बच्चों ने तैयार की अपनी रचना और प्रदर्शनी के दरमियान उसकी भव्य प्रस्तुति भी की. मुख्य अतिथि स्कूल के चेयरमैन अविनाश सिंह ने स्कूल की प्रो वाइस चेयरमैन ज्योति सिंह, डायरेक्टर संजय सिंह, प्राचार्या पुष्पा भल्ला और उप प्राचार्या केया अदक के साथ सभी स्टालों में घूम- घूम कर बच्चों की रचनाओं का अवलोकन किया.
कई बच्चों ने हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी प्रोजेक्ट, वाटर साइकिल, सोलर पैनल, वायरलेस इलेक्ट्रिसिटी जैसे विषयों पर वर्किंग मॉडल तैयार किए थे.चेयरमैन ने किया बच्चों के परिश्रम की सराहना और उन्हें प्रोत्साहित भी किया. इस मौके पर आमंत्रित काफी संख्या में अभिभावक भी कार्यक्रम स्थल पहुंचे और बच्चों की हौसला अफजाई की. इस मौके पर फीडबैक प्रपत्र में अभिभावकों ने अपने सुझाव भी प्रदान किए. इस कार्यक्रम को लेकर बच्चों में कई दिनों से अपनी रचना को आकर्षक और भव्य रुप से प्रदान के लिए खास उत्साह था. स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया,जिसका परिणाम रहा कि ‘यूफोरिया 2022’ बच्चों के लिए अविस्मरणीय पल साबित हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में हेडमिस्ट्रेस सिमरन सग्गू के साथ-साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
Reporter for Industrial Area Adityapur