कांड्रा/ संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर शेन इंटरनेशनल स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. जहां शिक्षक- शिक्षिकाओं के साथ मिलकर बच्चों ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और संविधान की रक्षा का संकल्प लिया.
इस अवसर पर बच्चों ने भाषण भी दिया जिसमें उन्होंने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला और देश एवं समाज के हित के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की. संविधान और उसके निर्माताओं से संबंधित विषय पर बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया.
छोटे बच्चों ने कविता गायन के माध्यम से अपने संविधान निर्माता को याद कर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि प्रकट की. अपने संबोधन में विद्यालय की प्राचार्या पुष्पा भल्ला ने बच्चों को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जीवनी से प्रेरणा लेने की सीख दी और प्राचार्या रमा श्रीनिवास ने कहा कि हमारे देश का संविधान ही देश की आत्मा है. इसके प्रति सम्मान का भाव प्रकट करते हुए हमें इसकी रक्षा करनी चाहिए. कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्राचार्या केया अदक एवं सिमरन सग्गू सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा.