कांड्रा/ Bipin Varshney शुक्रवार को घोषित सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में शेन इंटरनेशनल स्कूल कांड्रा के बच्चों ने परचम लहराया. स्कूल के छात्र आदित्य प्रभात 97% अंक लाकर दसवीं के स्कूल टॉपर रहे. 96.4अंकों के साथ स्वास्तिक सिंह दूसरे तथा 92.8 प्रतिशत अंक के साथ सार्थक त्रिगुण तीसरे स्कूल टॉपर रहे.
इसी तरह श्वेता सिंह को 92.6%, शशांक कुमार को 91.8, रोशन शर्मा 91.4 इंसा विंत साम्स 89 और तस्मिया जूनायरा को 88.6 आयुषी जलान को 88 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए. वहीं 12वीं के घोषित रिजल्ट में ने 95.4 प्रतिशत अंक लाकर मोहम्मद असाब जावेद खान ने साइंस स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया. श्रेया झा 81.6प्रतिशत अंक लाकर दूसरे तथा अनुज प्रधान 80.4 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे. कॉमर्स संकाय में रिशा अहूजा स्कूल टॉपर रही. उसे 85.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए. 76.8 प्रतिशत अंक के साथ मोहम्मद हकीम शेख दूसरे तथा शैलजा 76.4 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही. सीबीएसई द्वारा रिजल्ट घोषित करते ही बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे. पूर्व की तरह इस वर्ष भी स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. बच्चों की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ प्राचार्या पुष्पा भल्ला, प्राचार्या रमा श्रीनिवास उपप्राचार्या केया अदक, हेडमिस्ट्रेस सिमरन सग्गू सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.