कांड्रा: थाना अंतर्गत बस स्टैंड स्थित वाइन शॉप में एमआरपी से ज्यादा बियर की कीमत दुकानदार द्वारा वसूली करने पर लोग भड़क गए. वहीं राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के राहुल देव महतो ने मिडिया को बताया कि बहुत दिनों से शिकायत मिल रही थी, कि कांड्रा बस स्टैंड स्थित वाइन शॉप में बीयर की कीमत एमआरपी से ज्यादा ली जा रही थी, जिसका विरोध किया गया.
इसके साथ ही वासुदेव महतो ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर आज राहुल देव महतो कांड्रा बस स्टैंड स्थित वाइन शॉप पर स्वयं पहुंचे और बीयर खरीदना चाहा तो दुकानदार द्वारा एमआरपी से ज्यादा कीमत मांग रहा था, जिसका विरोध राहुल देव महतो ने किया. बीयर की कीमत ₹ 140 थी पर ₹ 160 मांगी जा रही थी. एमआरपी से ₹20 ज्यादा कीमत वसूली जा रही थी. इसका विरोध करने पर संचालक राहुल देव महतो से उलझ गया. उसी दौरान राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के राहुल देव महतो ने वाइन शॉप के बोर्ड में लगे टोल फ्री नंबर में फोन किया और शिकायत कर दी. इसके साथ ही उन्होंने इस संबंध में अधीक्षक उत्पाद सरायकेला को भी लिखित शिकायत की है.