कांड्रा Bipin Varshney होली में हुड़दंगियों की खैर नहीं. अश्लील और फूहड़ गाने पर रहेगा प्रतिबंध. रंग के इस त्योहार में अशांति फैलाने वाले को हवालात की हवा खानी पड़ेगी. अपरिचित पुरुष एवं महिला को रंग लगाना भी अपराध की श्रेणी में आएगा. शराब पीकर हुड़दंग मचाना, तेज वाहन चलाकर खतरे को आमंत्रित करने वाले हरगिज बख्शे नहीं जाएंगे. होली में चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर. कांड्रा थाना प्रभारी ने शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की. कांड्रा थाना परिसर में होली को लेकर रविवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

वहीं थाना प्रभारी ने सभी को मोटरयान अधिनियम, 1968 तथा मोटरयान अधिनियम (संसोधन) अधिनियम, 2019 के तहत जुर्माना एवं अन्य कारवाई की भी जानकारी साझा करते हुए यातायात नियमों का पालन करने एवं करवाने की भी अपील की. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने की. उन्होंने जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों से असामाजिक तत्वों की पहचान कर प्रशासन को सूचित करने की अपील भी की. असमाजिक तत्वों के बारे में सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा. बैठक में मुख्य रूप से होनी सिंह मुंडा, अंगूर महतो, लाल बाबू महतो, दिलीप दे, राजू प्रसाद, वार्ड सदस्य अजीत सेन, बिजली विभाग से लाइनमेन संतोष कुमार, सनातन प्रामाणिक वहीं कांड्रा थाना के पुअनि.विनोद कुमार, पुअनि. राम दयाल उरांव, पुअनि. आरडी लोहरा,सअनि. गृजेश शर्मा, सुजान हांसदा, प्रदीप कुमार (गुड्डू) आदि उपस्थित थे.
