कांड्रा: गम्हरिया प्रखंड के कांड्रा पंचायत में मुखिया का चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है. चुनावी मैदान में उतरे तीनों महिला प्रत्याशियों में एक- दूसरे के साथ जोर आजमाइश का दौर जारी है.
मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए प्रत्याशियों द्वारा परम पिता परमेश्वर के दरबार में भी मत्था टेका जा रहा है. गुरु पूर्णिमा के मौके पर सोमवार को निवर्तमान मुखिया शंकरी देवी ने कांड्रा स्थित पाउड़ी स्थान में मत्था टेक कर अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. मुख्य चौक बब्बू कंपलेक्स में उन्होंने अपने समर्थकों के साथ पूजा अर्चना कर विधि- विधान के साथ चुनावी कार्यालय खोला.
अपने चुनाव प्रचार के दौरान निवर्तमान मुखिया सह प्रत्याशी शंकरी देवी ने कहा कि उनके कार्यकाल में कांड्रा पंचायत के सभी वार्डों में चौरतरफा विकास हुआ है. हर गली- मोहल्ले में पीसीसी और पेवर ब्लॉक सड़क निर्माण किया गया, पानी की उत्तम व्यवस्था हेतु जल मीनार हर वार्ड में दिया गया, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था के साथ- साथ प्रधानमंत्री आवास योजना का भी अधिक से अधिक लाभुकों को लाभ दिलाया गया , सभी तरह का पेंशन और महिला समितियों को मजबूत करने हेतु हर तरह की कोशिश की गई जिसका परिणाम सार्थक रहा. जो काम अधूरे हैं उसे भी किया जाएगा. उद्घाटन समारोह में लालबाबू महतो, राम महतो, बप्पा पात्रो, रामापदो कालिंदी, महिलाओं में कल्पना महतो, सरस्वती देवी, अलोमनी देवी, आशा देवी सहित काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुई .
video